Predefined Colors

    Goddess Statues In The Home: घर के मंदिर में रखी ऐसी मूर्तियां तुरंत हटा दें, वरना मिलेगा अशुभ फल

    Vastu Tips About God And Goddess Statues: वास्तु टिप्स भगवान और देवी मूर्तियों के बारे में: हिंदू धर्म में देवी-देवताओं की मूर्तियां रखने का रिवाज है। इनका विशेष महत्व है, लेकिन कभी भी घर में देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियां न रखें। इससे घर में अशांति रहती है।

    Vastu Tips About God: हिंदू धर्म में घर में देवी देवताओं की मूर्ति रखने की परंपरा है। घर में मूर्ति रखकर देवी देवताओं को पूजा जाता है। उनकी पूजा आराधना की जाती है। वास्तु के अनुसार, मूर्तियां बहुत ही संवेदनशील मानी जाती हैं। इनकी पूजा भी काफी विधि विधान से करनी चाहिए। घर में रखी देवी देवताओं की मूर्ति से एक पॉजिटिव एनर्जी आती है, लेकिन कुछ तस्वीरें व मूर्ति ऐसी होती हैं जो घर में नेगेटिविटी लाती हैं। दरअसल वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में कहीं भी खंडित मूर्ति या चित्र का होना अशुभ माना जाता है। ऐसी मूर्तियों से या चित्रों से घर में आपसी झगड़े होते हैं। जीवन में विफलता का सामना करना पड़ता है। आइए जानते हैं घर में कैसी तस्वीरें व मूर्ति रखनी चाहिए और कैसी नहीं रखनी चाहिए।

    1- वास्तु की मानें तो आपको घर के मंदिर में कभी भी मीरा या रुक्मिणी के साथ भगवान कृष्ण,सिद्धि और रिद्धि के साथ भगवान गणेश और दो पत्नियों देवसेना और वल्ली के साथ भगवान कार्तिकेय की मूर्तियां नहीं रखनी चाहिए।

    2- भगवान शिव के नटराज रूप की मूर्ति या तस्वीर न रखें, इससे आपके घर का माहौल नकारात्मक हो सकता है।

    3- आप देवी-देवताओं की दिव्य त्रिमूर्ति- सरस्वती, लक्ष्मी और दुर्गा की एक-एक मूर्ति रख सकती हैं, लेकिन कभी भी एक ही देवी की 3 मूर्तियां न रखें।

    4- एक शिवलिंग की स्थापना करते समय कई नियमों का पालन करने की आवश्यकता होती है, इसलिए कभी भी दो शिवलिंग न रखें।

    5- घर के मंदिर में रखे गए शिवलिंग का आकार हमारे अंगूठे से बड़ा नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही घर के मंदिर में एक शिवलिंग ही रखा जाए तो वह ज्यादा बेहतर फल देता है।

    6- घर के मंदिर में एक ही भगवान की एक से ज़्यादा मूर्तियां रखने से वास्तु दोष होता है। इसलिए घर के मंदिर में एक भगवान की केवल एक ही मूर्ति रखे।

    रौद्र या उदास रूप वाली तस्वीरें भी न रखें

    इसके अलावा ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, घर में भगवान की ऐसी मूर्ति या चित्र भी नहीं रखना चाहिए जिसमें भगवान का रौद्र या उदास रूप देखने को मिले। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती हैं। यह अशुभ भी माना जाता है। परिवार के सदस्यों को आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ता है।

    टूटी व खंडित मूर्ति न रखें

    वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में दरार पड़ी हुई मूर्ति या मूर्ति का कुछ हिस्सा टूटा हुआ हो तो ऐसी दूषित व खंडित मूर्ति को घर में कभी नहीं रखना चाहिए। ऐसी मूर्तियों को या तो किसी पवित्र नदी में प्रवाहित कर देना चाहिए या आस-पास के पीपल के पेड़ के नीचे रख देना चाहिए, क्योंकि घर में भगवान की दूषित मूर्तियां रखने से वास्तु दोष लगता है। इसके साथ ही घर में नकारात्मकता बनी रहती है। मूर्ति ही नहीं बल्कि घर में खंडित दीपक या शंख भी रखना अशुभ माना जाता है।

    युद्ध करने की मुद्रा वाली तस्वीर या मूर्ती न रखें

    ऐसा भी माना जाता है कि घर में भगवान की ऐसी मूर्ति या तस्वीर भी नहीं रखनी चाहिए जिसमें भगवान या देवी देवता युद्ध करने की मुद्रा या फिर वध करने की मुद्रा में हों। वास्तु शास्त्र के मुताबिक, ऐसी तस्वीरें व मूर्ति घर में अशांति बढ़ाती है और मां लक्ष्मी का भी घर में वास नहीं होता है। इन मूर्तियों से घर में परिवार के सदस्यों में ही आपसी झगड़ा होता है।

    जोड़ी वाली मूर्ती जरूर रखें

    घर में हमेशा मूर्ती की जोड़ी जरूर होनी चाहिए। जैसे शिव-पार्वती, राधा-कृष्ण, गणेश-लक्ष्मी, राम-सीता लक्ष्मण जैसी मूर्ति घर में रखना शुभ माना जाता है। इसके साथ ही मूर्ति ऐसी हो जिसमें देवी देवता मुस्कुराते हुए दिखें। इसे घर में वैभव, सुख शांति व लक्ष्मी का वास होता है।

    आचार्य मुरारी पांडेय जी

    ।।। जय सियाराम।।।

    यदि आप घर के मंदिर में वास्तु के नियमों के अनुसार मूर्तियां स्थापित करेंगी तो आपके घर में सदैव सुख समृद्धि बनी रहेगी। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट  www.astroguruvani.com के साथ।

    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषी आचार्य मुरारी पांडेय जी से संपर्क करे| हमआपको निश्चित समाधान का आश्वासन देते है|

    हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कीजिये और उसका screenshot हमे भेजिए ( WhatsApp : +91 – 9717338577 ) और पाईये निशुल्क संपूर्ण जन्म कुंडली हिंदी या English में।

    Trusted Since 2000

    Trusted Since 2005

    Millions of Happy Customers

    Millions of happy Customers

    Users from Worldwide

    Users from Worldwide

    Effective Solutions

    Effective Solutions

    Privacy Guaranteed

    Privacy Guaranteed

    Safe and Secure

    Safe and Secure