वृषभ मासिक राशिफल फरवरी 2021
माह फरवरी 2021 की गृह स्थितियों अनुसार मासिक फल निम्न प्रकार है:
सूर्य इस मास 12 फरवरी से कर्म भावगत गोचर करेंगे। श्री मंगल 22 फरवरी से लग्न भावगत गोचर करेंगे। श्री बुध 04 फरवरी से वक्री होकर भाग्य भाव गत गोचर करेंगे। श्री वृहस्पति पूर्ववत भाग्य भावगत गोचर करेंगे। श्री शुक्र 21 फरवरी से कर्मभाव गत गोचर करेंगे। तथा श्री शनि पूर्ववत मकर राशि में गोचर करेंगे। राहू का गोचर पूर्ववत वृष राशि एवं केतू का गोचर पूर्ववत वृश्चिक राशि में रहेगा।
कैरियर एवं व्यवसायः सन् 2021 फरवरी माह में वृष राशि के जातक एवं जातिकाओं को संबंधित निजी एवं सरकारी क्षेत्रों तथा व्यवसाय के पहलुओं को संवारने के अनुकूल अवसर बने हुये रहेंगे। ऐसे में आप उत्पादन एवं विक्रय लक्ष्यों के नजदीक ही नहीं रहेंगे। बल्कि उम्दा किस्म की सफलता को अर्जित करने में सफल होते रहेगे, अतः पूरे मन से सकारातमक होकर प्रयासों के सिलसिले को कमजोर न करें, अन्यथा हानि रहेगी। वहीं पूंजी निवेश एवं विदेश तथा रक्षा प्रतिरक्षा के जगत में रूतबे को बनाने के लिये किसी संस्था के मध्य परस्पर लाभ के समझौतों में हस्ताक्षर होने की स्थिति बनी हुई रहेगी। क्योंकि संबंधित भाव में शनि गुरू एवं शुक्र आदि ग्रहों का गोचर प्रभावी रहेगा। ऐसे में आप उच्चाधिकारियों के मध्य कोई अंतिम दौर की बैठक कर योजनाओं को हरी झंड़ी दे सकते हैं।
प्रेम एवं संबंधः माह फरवरी 2021 में वृष राशि के जातक एवं जातिकायें भाई एवं बहनों के मध्य सकारात्मक बने हुये रहेंगे। इस माह किसी धर्म एवं परोपकार के कामों को अंतिम रूप देने की मंशा अश्वय ही पूरी हाने के अवसर रहेंगे। इस माह आप अपने व्यापारिक साझेदारों या फिर उन मित्रों को मजबूत करने की फिराक में रहेंगे। जो आपके लिये मैत्री भाव रखते हैं। वहीं 12 फरवरी से श्री सूर्य का गोचर आपके के लिये हित साधक और अनुकूलता को देने वाला रहेगा। जिससे आप प्रसन्न रहेगे। हालांकि राहू का गोचर घर एवं परिवार में बन रहें सकारात्मक माहौल को अचानक ही खराब कर सकता है। अतः अपने स्तर पर पूरी सावधानी रखें। तो अच्छा रहेगा। किन्तु पे्रम संबंधों में तनाव एवं चाहत क्रमशः रहेंगे।
वित्तीय स्थितिः फरवरी 2021 में वृष राशि के जातक एवं जातिकाओं को आर्थिक उन्नति के अच्छे अवसर बने हुये रहेंगे। किन्तु वांछित लाभ हेतु और सक्रिय होकर प्रयासों को करने की जरूरत रहेगी। वहीं पूंजी निवेश एवं विदेश के मामलों में इस माह अनुकूलता रहेगी। यानी कुछ आधुनिक तकनीक एवं उत्पादों को बेचने से अच्छे लाभ की स्थिति रहेगी। वहीं इस माह किसी कार्मिक एवं व्यापारिक लाभ की यात्रा मे जाने की स्थिति बनी हुई रहेगी। यानी इस माह आय के साथ व्यय की अधिकता होने के आसार बने हुये रहेंगे। वहीं वित्तीय संस्थाओं से ऋण प्राप्त करने और उसे चुकाने में अच्छी प्रगति बनी रहेगी। क्योंकि लाभेश गुरू की स्थिति मिश्रित परिणामों से युक्त रहेगी। वहीं श्री सूर्य का गोचर आपके लिये शुभ एवं सकारात्मक परिणामों को देने वाला रहेगा।
शिक्षा एवं ज्ञानः फरवरी 2021 में वृष राशि के जातक एवं जातिकायें अपने शिक्षण एवं प्रशिक्षण के संबंधित क्षेत्रों में सतत् आगे बढ़ने एवं सफल होने के अवसरों से युक्त रहेंगे। क्योंकि श्री बुध जो कि आपके विद्या भाव के स्वामी हैं, वह श्री गुरू एवं शनि के साथ गोचरीय युति में रहेंगे। वहीं 12 फरवरी से श्री सूर्य का गोचर कर्म भावगत होने से आपको संबंधित चिकित्सा एवं क्रीड़ा तथा अन्य संबंधित अध्ययन के क्षेत्रों में बेहतर कामयाबी के अवसर बने हुये रहेंगे। अतः पूरे आत्मविश्वास के साथ संबंधित अध्ययन एवं अध्यापन के क्षेत्रों में बढ़ते हुये रहेंगे। तो अच्छा रहेगा। क्योंकि इस माह आपके विद्या भाव के स्वामी की गोचरीय स्थिति भी आपके लिये शुभ एवं अनुकूल रहेगी। हालांकि राहू की गोचरीय स्थिति मतिभ्रम एवं लक्ष्य से भटकता सकती हैं। अतः पूरी सावधानी रखें।
स्वास्थ्यः फरवरी 2021 में वृष राशि के जातक एवं जातिकाओं को अपने आहारों में उन्हीं वस्तुओं को शामिल करना चाहिये जो सेहत की रोग प्रतिरोधक क्षमताओं को बढ़ाने में कारगर रहें। न कि उल्टे सीधे प्रयोग करना चाहिये। वहीं हल्के एवं उपयोगी व्यायामों का सहारा लें, कहने का तत्पर्य हैं। कि इस माह सेहत अच्छी तो रहेगी। किन्तु रोग एवं पीड़ाओं के कारण कुछ न कुछ परेशानियों का दौर आ सकता है। अतः रोग प्रतिरोधक क्षमताओं को बढ़ाने के लिये पूरी तरफ से मुस्तैद बने हुये रहेंगे। तो अच्छा रहेगा। क्योंकि आपके सेहत के भाव में पाप ग्रहीय राहू की गोचरीय स्थिति बनी हुई रहेगी। वहीं व्यय भावगत मंगल का गोचर भी चोटादि पीड़ाओं को दे सकता है। अतः लापरवाही से बचें।
उपयोगी उपायः सूर्य मंत्रः ऊॅ ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः का जाप करें।
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कीजिये और उसका screenshot हमे भेजिए ( WhatsApp : +91 – 9717338577 ) और पाईये निशुल्क संपूर्ण जन्म कुंडली हिंदी या English में।