कन्या मासिक राशिफल फरवरी 2021
माह फरवरी 2021 की गृह स्थितियों अनुसार मासिक फल निम्न प्रकार है:
सूर्य इस मास 22 फरवरी से रोग भावगत में गोचर करेंगे। श्री मंगल 22 फरवरी से भाग्य भावगत गोचर करेंगे। श्री बुध 04 फरवरी से वक्री होकर सुत भावगत तथा 21 फरवरी से मार्गी गोचर करेंगे। श्री वृहस्पति पूर्ववत सुत भाव गत गोचर करेंगे। श्री शुक्र 21 फरवरी से रोग भावगत गोचर करेंगे। तथा श्री शनि पूर्ववत पंचम भाव में गोचर करेंगे। राहू का गोचर पूर्ववत भाग्य भाव में एवं केतु का गोचर पराक्रम भाव में रहेगा।
कैरियर एवं व्यवसायः फरवरी 2021 कन्या राशि के जातक एवं जातिकायें संबंधित कार्य एवं व्यापार में बढ़त दर्ज और सामान्य स्तर पर कामों को जारी रखने में सक्षम होते रहेंगे। चाहे वह खनन एवं उत्पादन और विक्रय के क्षेत्र हो आपको अच्छे लाभ की स्थिति इस फरवरी महीने में मिलती रहेगी। संबंधित कामों को पूरा करने का खाका आप इस माह खींच सकते हैं, वहीं श्री सूर्य का गोचर 12 फरवरी से शुभ फलों को देने वाला रहेगा। ऐसे में आपको सुख तथा समृद्धि की स्थिति बनी हुई रहेगी। बहुत सम्भव हैं, इस गोचरीय परिणाम के कारण आपको कहीं यात्रा एवं प्रवास में जाना पडे़गा। वहीं कर्म भाव के स्वामी आपको संबंधित प्रबंधन तकनीक एवं विपणन के कामों को पूरा करने के लिये इधर-उधर दौड़ाने वाले रहेंगे। कहने का अर्थ हैं, कि इस माह छोटी-छोटी परेशानियों को छोड़ दें तो कार्मिक एवं व्यापारिक जीवन में सफलता रहेगी।
प्रेम एवं संबंधः कन्या राशि वाले फरवरी 2021 में घर परिवार में सकारात्मक महौल बनाने तथा मांगलिक एवं शुभ कामों को पूरा करने में पूरी तरह से मुस्तैद बने हुये रहेंगे। आपके द्वारा किये गये प्रयासों का असर इस माह दिखेगा। किन्तु संतान पक्ष की बातों को लेकर कुछ परेशान रहेगे। उनकी मनमानी एवं बात न मानने की आदतें इस माह परेशान करती हुई रहेगी। क्योंकि संबंधित भाव में पाप ग्रहीय गोचर होने के कारण आप कुछ परेशान बने हुये रहेंगे। वहीं पे्रम संबंधों में साथी की की जिद् एवं आपके रूख से कुछ परेशानियों की स्थिति रहेगी। अतः ऐसा कोई कदम न उठायें अन्यथा परेशान होते रहेंगे। वैसे श्री सूर्य का गोचर 12 फरवरी से शुभता को देने वाला रहेगा।
वित्तीय स्थितिः फरवरी 2021 में कन्या राशि के जातक एवं जातिकायें धन कमाने एवं दिये हुये धन को पुनः प्राप्त करने में परेशान रहेंगे। अतः अपने स्तर पर सावधानी एवं सतर्कता रखें, तो अधिक अच्छा रहेगा। अन्यथा हानि की स्थिति से कुछ परेशान होते रहेंगे। यानी सामान्य काम-काजी जीवन में व्यय की अधिकता एवं आय की कमी से बनी हुई रहेगी। क्योंकि राशि स्वामी श्री बुध फरवरी के पहले सप्ताह से वक्री होकर संचारण करेंगें। ऐसे में धन को संग्रहित करने या फिर भुगतान को लेकर और मुस्तैद होने की जरूरत बनी हुई रहेगी। वहीं श्री सूर्य का गोचर आपके लिये 12 फरवरी से संबंधित धन वसूली में सहायक रहेगा। जिससे पूंजी के प्राप्त होने के आसार बने हुये रहेंगे।
शिक्षा एवं ज्ञानः फरवरी 2021 में कन्या राशि के जातक एवं जातिकायें सपनों को सजाने और अध्ययन में मन लगाने की कोशिश में तो रहेंगे। किन्तु राशि स्वामी बुध की गोचरीय स्थिति के कारण आपको कहीं न कहीं परेशानियों की स्थिति बनी हुई रहेगी। अतः अपने सूझबूझ को कमजोर न करें, तो अच्छा रहेगा। क्योंकि गुरू एवं शुक्र अच्छे फलों को देने वाले रहेंगे। वहीं श्री सूर्य का गोचर भी आपको समुन्नत करने वाला रहेगा। ऐसे में किसी खेल एवं प्रतियोगी मामलों में आपको वांछित सफलता की स्थिति बनी हुई रहेगी। क्योंकि श्री सूर्य का गोचर आपके लिये 12 फरवरी से शुभफल प्रदाता बना हुआ रहेगा। ऐसे में संबंधित क्षेत्रों मे चाहे वह फिल्म एवं निर्माण के क्षेत्र हो या फिर अन्य कोई निश्चित तौर पर सफलता की स्थिति बनी हुई रहेगी।
स्वास्थ्यः फरवरी 2021 के महीने मे कन्या राशि क़े जातक एवं जातिकाओं को सेहत को चुस्त एवं दुरूस्त रखने की दिशा में बेहतर प्रयासों को जारी रखने में फायदा रहेगा। अन्यथा संबंधित भावों में पाप ग्रहीय प्रभाव होने से सेहत में रोग एवं पीड़ाओं के कारण परेशान रहेंगे। क्योंकि राशि स्वामी बुध का वक्री भावगत गोचर होने तथा संबंधित भावों में पाप ग्रहीय गोचर होने के कारण परेशानियों से गुजरना पडे़गा। किन्तु श्री सूर्य का गोचर इस माह आपके लिये सुखद एवं अच्छा 12 फरवरी से रहेगा। अतः जो भी आप पौष्टिक आहार लेगे और उनका प्रयोग करेंगे। वह आपके सेहत को लगेंगे। और शरीर को सुखद करने वाले रहेंगे। अतः अपने प्रयासों को पूरी मुस्तैदी से करें।
उपयोगी उपायः श्री गणेश चालीसा का पाठ करें।
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कीजिये और उसका screenshot हमे भेजिए ( WhatsApp : +91 – 9717338577 ) और पाईये निशुल्क संपूर्ण जन्म कुंडली हिंदी या English में।