कुम्भ मासिक राशिफल फरवरी 2021
माह फरवरी 2021 की गृह स्थितियों अनुसार मासिक फल निम्न प्रकार है:
सूर्य इस मास व्यय भावगत गोचर करेंगे। श्री मंगल पूर्ववत पराक्रम भावगत गोचर करेंगे। श्री बुध 05 जनवरी से व्यय भावगत तथा 25 जनवरी से लग्नभावगत गोचर करेंगे। श्री वृहस्पति पूर्ववत व्यय भाव गत गोचर करेंगे। श्री शुक्र 04 जनवरी से आय भावगत तथा 28 जनवरी से व्यय गोचर करेंगे। तथा श्री शनि पूर्ववत व्यय भाव में गोचर करेंगे। राहू का गोचर सुख भाव में एवं केतु का गोचर कर्म भाव में रहेगा।
इस मास श्री सूर्य 12 फरवरी से लग्न भावगत गोचर करेंगे। श्री मंगल 22 फरवरी से सुखभाव गत गोचर करेंगे। श्री बुध 04 फरवरी से व्यय भावगत वक्री तथा 21 फरवरी से मार्गी गोचर करेंगे। श्री वृहस्पति पूर्ववत व्यय भाव गत गोचर करेंगे। श्री शुक्र 21 फरवरी से लग्न भावगत गोचर करेंगे। तथा श्री शनि पूर्ववत व्यय भाव में गोचर करेंगे। राहू का गोचर सुख भाव में एवं केतु का गोचर कर्म भाव में रहेगा।
कैरियर एवं व्यवसायः फरवरी 2021 कुम्भ राशि के जातक एवं जातिकायें कार्य एवं व्यापार को इस माह सामान्य तौर पर जारी रखने में सक्षम होते रहेंगे। ऐसे में आपको वांछित लाभ की स्थिति बनी हुई रहेगी। किन्तु इस माह भी संबंधित कार्य एवं व्यापार को साधने के लिये आपको कहीं दूर-दराज के क्षेत्रों में यात्रा हेतु जाना पड़ेगा। इस माह संबंधित व्यापार को समुन्नत करने के अच्छे अवसर बने हुये रहेंगे। हालांकि श्री सूर्य का गोचर इस माह 12 फरवरी से आपको संबंधित कार्य एवं व्यापार में अच्छे मौकों को देने वाला रहेगा। इस माह किसी संस्था एवं व्यक्ति के द्वारा आपको सम्मानित किये जाने की स्थिति बनी हुई रहेगी। या फिर आपके अधिकार क्षेत्रों को बढ़ाया जा सकेगा।
प्रेम एवं संबंधः कुम्भ राशि फरवरी 2021 में इस राशि के जातक एवं जातिकाओं को घर एवं परिवार के लोगों से मोह बढ़ा हुआ रहेगा। आप उन्हें समय और सहयोग देने की बातों पर लगातार अमल करते हुये रहेंगे। किन्तु कुछ एक मामलों में निजी स्वार्थों के चलते परेशानियों से गुजरना पड़ेगा। या फिर नाते-रिश्तेदारी को लेकर इस माह भाग-दौड़ की स्थिति बनी हुई रहेगी। क्योंकि श्री सूर्य का गोचर कई बार संबंधों में तनाव आदि को देने वाला रहेगा। जिससे आप सतत् परेशान होते रहेंगे। जीवन साथी को लेकर भी 12 फरवरी से कुछ परेशानियों की स्थिति आ सकती है। ऐसे में पूरी सूझबूझ के साथ आगे बढ़ने की जरूरत बनी हुई रहेगी। पे्रम संबंधों में मध्यम परिणाम रहेंगे।
वित्तीय स्थितिः फरवरी 2021 में कुम्भ राशि के जातक एवं जातिकाओं को धन कमाने एवं जुटाने के सिलसिले में दूर-दराज के क्षेत्रों में आवाजाही की स्थिति बनी हुई रहेगी। क्योंकि इस माह आप न केवल स्थानीय बाजार बल्कि विश्व बाजार में बढ़ती हुई मांग एवं सम्भावनाओं की तलाश में रहेंगे। जिससे संबंधित उत्पादों को खरीदने और बेचने में अच्छी प्रगति की स्थिति रहेगी। वहीं इस माह आय एवं व्यय के स्तर को संतुलित करने और संबंधित पहलुओं पर पूरा ध्यान केन्द्रित करने की जरूरत बनी हुई रहेगी। क्योंकि इस माह भाग्य एवं धन भाव मे मंगल का गोचरीय संबंध बना हुआ रहेगा। परणिामतः धन कमाने एवं संग्रहित करने की दिशा में कुछ परेशानियों के बाद लाभ होता रहेगा।
शिक्षा एवं ज्ञानः फरवरी 2021 में कुम्भ राशि के जातक एवं जातिकाओं को संबंधित अध्ययन एवं अध्यापन के क्षेत्रों में मान प्रतिष्ठा प्राप्त करने तथा प्रतियोगी क्षेत्रों में सफल होने के पूरे मौके बने हुये रहेंगे। चाहे वह तकनीक पहलू हो या फिर कला साहित्य एवं फिल्म व विज्ञान से जुड़े हुये पहलू हो आपको निश्चित तौर इस माह सफल होने के अवसर रहेंगे। किन्तु संबंधित ज्ञान व अध्ययन के सिलसिले में आपको दूर-दराज के क्षेत्रों की यात्रा में जाना पड़ेगा। इस माह विषयों को समझने और उनमें अच्छा प्रदर्शन करने की सम्भावनायें बनी हुई रहेगी। चाहे वह सैन्य एवं सुरक्षा से जुडे़ मामलें हो या फिर अन्य क्षेत्रों से इस माह निश्चित ही सफल होने के अवसर बने हुये रहेंगे।
स्वास्थ्यः फरवरी 2021 के महीने मे कुम्भ राशि के जातक एवं जातिकाओं को शारीरिक क्षमताओं को बढ़ाने तथा रोगप्रतिरोधक तंत्र को मजबूत बनाने की कोशिशों को और पुख्ता करने की जरूरत बनी हुई रहेगी। क्योंकि सेहत को लेकर कुछ न कुछ परेशानी इस माह बनी हुई रहेगी। संबंधित भाव में पाप ग्रहीय गोचर प्रभाव बना रहने के कारण आप सतत् परेशान होते रहेंगे। ऐसे में आपको आंख, कान, दांत, एवं कंधे आदि के दर्द परेशान करने वाले रहेंगे। अतः सूझबूझ को कमजोर न करें, तो अच्छा रहेगा। क्योंकि 12 फरवरी से श्री सूर्य का गोचर सेहत में सिरो वेदना एवं रक्तादि विकारों को देने वाला रहेगा। अतः अपने सूझबूझ को कमजोर न करें, तो अच्छा रहेगा।
उपयोगी उपायः ऊॅ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरवे नमः मंत्र का जाप करे या करवायें।
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कीजिये और उसका screenshot हमे भेजिए ( WhatsApp : +91 – 9717338577 ) और पाईये निशुल्क संपूर्ण जन्म कुंडली हिंदी या English में।