आज का राशिफल
दिनांक:- 20 फरवरी 2021
आज इस राशि के लिये चन्द्रमा का गोचर शानदार बना हुआ होगा। ऐसे में किसी नई योजना का शुभारम्भ कर सकते हैं। ऐसे में कामों को तय समय से पूरा करने में अच्छी प्रगति होगी। किन्तु भवन निर्माण व साधनों को लेकर कुछ परेशान होगे। वहीं सेहत में कुछ रोग एवं पीड़ाओं के कारण परेशान होगे। अतः प्रयासों को पूरी मुस्तैदी से करें।
।।। जय सियाराम।।।
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कीजिये और उसका screenshot हमे भेजिए ( WhatsApp : +91 – 9717338577 ) और पाईये निशुल्क संपूर्ण जन्म कुंडली हिंदी या English में।
15 फरवरी 2021 से 21 फरवरी 2021
इस सप्ताह वृश्चिक राशि के जातक एवं जातिकायें अध्ययन एवं संबंधित अध्यापन के क्षेत्रों में वांछित प्रगति को अर्जित करने में संलग्न रहेंगे। हालांकि ग्रहीय गोचर के कारण आपको कुछ परेशानियों की स्थिति रहेगी। जिससे आप विषयों में पकड़ बनाने और उन्हें दोहराने में पीछे रह सकते हैं। पे्रम संबंधों में साथी की बातों से परेशानी की स्थिति उभर सकती है। अतः धैर्य एवं विवेक को कमजोर न करें, अन्यथा हानि हो सकती हैं। वहीं चन्द्रमा के गोचर के कारण सप्ताह के दूसरे भाग से आप संबंधित क्षेत्रों में धन कमाने एवं उसे जुटाने में सक्षम होते रहेंगे। इस सप्ताह आप अपने सगे नाते रिश्तेदारों से मिलने के वास्ते जा सकते हैं, इस दौरान कुछ खास एवं निजी मुद्दों में वार्ताओं का क्रम जारी हो सकता है। यदि आप पहली बार किसी प्रतियोगी परीक्षा एवं साक्षात्कार में जा रहें हैं, तो घबराना छोड़ दें, क्योंकि ग्रहीय गोचर शुभाशुभ परिणामों से युक्त रहेगा।
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कीजिये और उसका screenshot हमे भेजिए ( WhatsApp : +91 – 9717338577 ) और पाईये निशुल्क संपूर्ण जन्म कुंडली हिंदी या English में।
माह फरवरी 2021 की गृह स्थितियों अनुसार मासिक फल निम्न प्रकार है:
सूर्य इस मास 12 फरवरी से सुख भावगत गोचर करेंगे। श्री मंगल 22 फरवरी दारा भावगत गोचर करेंगे। श्री बुध 04 फरवरी से पराक्रम भावगत वक्री तथा 21 फरवरी से मार्गी गोचर करेंगे। श्री वृहस्पति पर्वूवत पराक्रम भाव गत गोचर करेंगे। श्री शुक्र 21 फरवरी से सुखभाव मे गोचर करेंगे। तथा श्री शनि पूर्ववत पराक्रम भाव में गोचर करेंगे। राहू का गोचर दारा भाव में एवं केतु का गोचर लग्न भाव में रहेगा।
कैरियर एवं व्यवसायः फरवरी 2021 में वृश्चिक राशि के जातक एवं जातिकायें संबंधित कार्य एवं व्यवसाय में आशान्वित बने हुये रहेंगे। आपके द्वारा किये गये प्रयासों का अच्छा लाभ रहेगा। जिससे आप खुश रहेंगे। इस माह के शुरू भाग में वांछित सफलता की स्थिति रहेगी। बहुत सम्भव हैं, कि आपको कहीं दूर-दराज के क्षेत्रों में किसी नई जिम्मेदारी के साथ आगे भेजा सकता है। या फिर संबंधित कामों को पूरा करने के वास्ते इस माह कहीं दूर-दराज के क्षेत्रों में यात्रा हेतू जाना पडे़गा। क्योंकि भाग्य एवं कर्म भाव से शुभ ग्रहीय स्थिति बड़ी सकारात्क रहेगी। किन्तु श्री सूर्य का गोचर 12 फरवरी से कुछ परेशानियों को देने वाला रहेगा। ऐसे में तय समय से कामों को निपटा पाना और संबंधित योजनाओं को पूरा करने में बड़ी चुनौती आ सकती है।
प्रेम एवं संबंधः वृश्चिक राशि फरवरी 2021 में इस राशि के जातक एवं जातिकायें अपने घर एवं परिवार के निकट बने हुये रहेंगे। उन्हें सहयोग देने और कुछ पारिवारिक मशलों को हल करने की दिशा मे सार्थक प्रयासों की स्थिति रहेगी। हालांकि इस माह आपको संबंधित राजनैतिक एवं कार्मिक संबंधों को लेकर भी कुछ परेशानियों की स्थिति रहेगी। अतः अपने प्रयासों को पूरी मुस्तैदी से करें, तो अच्छा रहेगा। वहीं वैवाहिक जीवन में अचानक की परेशानियों की स्थिति रहेगी। अतः अपने सूझबूझ को को कमजोर न करें, तो अच्छा रहेगा। अन्यथा हानि की स्थिति से आप कुछ परेशान रहेंगे। वहीं पे्रम संबंधों में सामान्य स्तर के परिणामों की स्थिति रहेगी। ऐसे में आपको एक दूसरे की भावनाओं के आदर की जरूरत रहेगी।
वित्तीय स्थितिः फरवरी 2021 में वृश्चिक राशि के जातक एवं जातिकाओं को संबंधित कला, विज्ञान, चिकित्सा, कानूनी एवं राजनैतिक क्षेत्रों से धन एवं सोहरत को कमाने के अवसर बने हुये रहेंगे। ऐसे में आर्थिक स्थिति को पुष्ट करने के वास्ते आपको पूरी तरह से मुस्तैद होने की जरूरत रहेगी। हालांकि आपके आय के स्वामी श्री बुध भय एवं पीड़ाओं की स्थिति को बना सकते है, वहीं मंगल का गोचर भी इस माह के चौथे सप्ताह से संबंधित कार्य एवं व्यापार के क्षेत्रों में मुश्किलों को देने वाले रहेंगे। अतः अपने सूझबूझ को न खोयें तो लाभ जरूर रहेगा। किन्तु झगडे़ एवं झंझटों की स्थिति बनी हुई रहेगी। यानी वित्तीय लक्ष्यों को हासिल करने में इस माह कुछ परेशानियां रहेगी।
शिक्षा एवं ज्ञानः फरवरी 2021 में वृश्चिक राशि वालों को पढ़ने लिखने और सामाजिक एवं राजनैतिक जीवन के ज्ञान को अर्जित करने में पूरी तरह सक्रिय होने की जरूरत रहेगी। इस माह प्रतियोगी एवं अध्ययन के संदर्भों में कहीं दूर-दराज की यात्रा की जरूरत बनी हुई रहेगी। वहीं विद्या भाव गत शनि का संबंध होने से संबंधित अध्ययन एवं ज्ञान को अर्जित करने में आप पीछे जा सकते हैं, या फिर खेल एवं अभिनय व दूसरे क्षेत्र जिनसे आपका सरोकार हैं, उनमें पाप ग्रहीय प्रभाव आपको वांछित सफलता से कुछ अंश पीछे रख सकता है। वहीं शुभ ग्रहीय गोचर यानी शुक्र की गोचरीय स्थिति आपके लिये वांछित फलों को इस माह के अंतिम सप्ताह से दे सकती है। अतः पढ़ने लिखने और विषयों को तैयार करने में कोताही न करें, तो अच्छा रहेगा।
स्वास्थ्यः फरवरी 2021 के महीने मे वृश्चिक राशि के जातक एवं जातिकाओं को सेहत के प्रति सजग एवं उत्साहित होने की जरूरत रहेगी। क्योंकि इस माह संबंधित भावों में शुभ ग्रहीय प्रभाव का आभाव सा बना हुआ रहेगा। ऐसे में आप कुछ परेशान होते रहेंगे। अतः प्रयासों को पूरी ईमानदारी एवं लगन के साथ करे, यानी आपको तामसिक आहारों से दूरी बनानी चाहिये वहीं कोई ऐसे जोखिम न उठायें, जिससे शरीर में चोटादि भय बना हुआ हो। अतः प्रयासों को सतर्कता से करें, तो अच्छा रहेगा। क्योंकि श्री मंगल का गोचर इस माह के अंतिम सप्ताह से राहू के साथ होने के कारण कुछ विपरीत परिणामों को दे सकता है। किन्तु राशि स्वामी आपको कुछ सहयोग देते रहेंगे। वहीं शुभ ग्रहीय गोचर भी वांछित परिणामों देने मे लगे हुये रहेंगे।
उपयोगी उपायः सूर्य चालीसा का पाठ करें।
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कीजिये और उसका screenshot हमे भेजिए ( WhatsApp : +91 – 9717338577 ) और पाईये निशुल्क संपूर्ण जन्म कुंडली हिंदी या English में।
Astroguruvani में आपका स्वागत है। कृपया इस छोटी सी फॉर्म को भरें, हमारे आचार्यगण आपसे जल्द ही संपर्क करेंगें। Please fill our short form and one of our team members will contact you back.