मेष मासिक राशिफल फरवरी 2021
माह फरवरी 2021 की गृह स्थितियों अनुसार मासिक फल निम्न प्रकार है:
सूर्य इस मास 12 फरवरी से कुम्भ राशिगत गोचर करेंगे। श्री मंगल 22 फरवरी से वृष राशि गत गोचर करेंगे। श्री बुध 04 फरवरी से वक्री होकर मकर राशि तथा 21 फरवरी से मार्गी गोचर करेंगे। श्री वृहस्पति पूर्ववत मकर राशि गत गोचर करेंगे। श्री शुक्र 21 फरवरी से कुम्भ राशि गत गोचर करेंगे। तथा श्री शनि पूर्ववत मकर राशि में गोचर करेंगे। राहू का गोचर पूर्ववत वृष राशि एवं केतु का गोचर पूर्ववत वृश्चिक राशि में रहेगा।
कैरियर एवं व्यवसायः सन् 2021 फरवरी माह में मेष राशि के जातक एवं जातिकाओं को प्रबंधन, प्रशासन, लेखन, फिल्म, संवाद, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संबंधित व्यवसाय एवं निजी तथा सरकारी क्षेत्रों की सेवाओं में अच्छे लाभ की स्थिति रहेगी। यानी आपको इस माह पदोन्नति के लिये चयनित किया जायेगा। क्योंकि श्री सूर्य का गोचर आपके लिये सुकून देने वाला बना हुआ रहेगा। वहीं कर्म भावगत शनि, शुक्र एवं गुरू का गोचर किसी सुरक्षा एवं सैन्य तथा राष्ट्रीय सरोकारों को लेकर संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के मध्य बैठक को देने वाला होगा। यानी कुछ परेशानियों के बाद भी इस माह संबंधित कार्य एवं व्यापार में आपको वांछित तरक्की मिलेगी। अतः अपने प्रयासों को जारी रखें।
प्रेम एवं संबंधः माह फरवरी 2021 मेष राशि वाले संबंधित घर एवं परिवार को लेकर आवाजाही में लगे हुये होगे। यानी पारिवारिक कार्य एवं उन्नति हेतू परस्पर सहयोग एवं सहमती की स्थिति रहेगी। बहुत सम्भव हैं, कि इस माह आपको संतान पक्ष को लेकर कुछ परेशानी रहेगी। वह आपकी बातों में ध्यान नहीं देगे। ऐसे में घर का सकारात्मक माहौल खराब होता रहेगा। पे्रम संबंधों में चाहत एवं मधुरता को बढ़ाने के लिये आपको और सकारात्मक होने की जरूरत रहेगी। यानी इस माह 11 फरवरी तक आपको परस्पर तनाव एवं मतभेदों के गहराने की स्थिति रहेगी। किन्तु इसके पश्चात् आपको वांछित एवं शुभ परिणाम प्राप्त होते रहेंगे। जिससे आप खुश होते रहेंगे। क्योंकि श्री सूर्य का गोचर अनुकूलता को देने वाला रहेगा।
वित्तीय स्थितिः फरवरी 2021 में मेष राशि के जातक एवं जातिकाओं संबंधित विपणन एवं उत्पादन आदि में बढ़त अर्जित करने के अच्छे अवसर बने हुये रहेंगे। हालांकि उद्यम को जारी रखने और संबंधित बाजार में रूतबा बनाने के लिये इस माह संबंधित कार्य एवं व्यवसाय की समीक्षा बैठक को बुलाना पडे़गा। जिससे इस माह आप 12 फरवरी से श्री सूर्य के गोचर के कारण विभिन्न क्षेत्रों में स्थिति संयंत्रों से लाभ अर्जित करने में सक्षम होते रहेंगे। अतः अपने प्रयासों को पूरी मुस्तैदी से करें, तो अच्छा रहेगा। यदि आप सामान्य काम-काजी जीवन से जुडे़ हैं, तो भी इस राशि के लिये श्री सूर्य का गोचर शुभ एवं सकारात्मक रहेगा। फलतः आपको उच्च किस्म की आर्थिक सफलता की स्थिति रहेगी। ऐसे में संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने की स्थिति रहेगी।
शिक्षा एवं ज्ञानः फरवरी 2021 में मेष राशि के जातक एवं जातिकाओं को कला, विज्ञान, चिकित्सा, प्रबंधन, सुरक्षा, सैन्य, तकनीक एवं कानूनी शिक्षा में आगे बढ़ने के लिये मन लगाकर पढ़ने की जरूरत रहेगी। बहुत सम्भव है। आप 11 फरवरी तक किसी कुटुम्बी जन के मामलें को लेकर परेशान रहेंगे। या फिर संबंधित क्षेत्रों में बनते हुये दबाव के कारण आप कुछ परेशान होते रहेंगे। अतः अपने प्रयासों को पूरी मुस्तैदी से करें, तो अच्छा रहेगा। क्योंकि गुरू एवं शुक्र की गोचरीय स्थिति आपके लिये बहुत शुभ एवं सकारात्मक नहीं रहेंगी। वहीं आपके शिक्षा के स्वामी श्री सूर्य 12 फरवरी से स्वराशि गत दृष्टि संबंध मे रहेंगे। ऐसे में अवरोधों को पार करते हुये अच्छी सफलता के स्वामी बने हुये रहेंगे। यानी उच्च किस्म की सफलता प्राप्त होने के आसार रहेंगे।
स्वास्थ्यः फरवरी 2021 में मेष राशि वाले जातक एवं जातिकाओं को दैहिक कांति को बढ़ाने तथा रोगप्रतिरोधक क्षमताओं को बढ़ाने में मुस्तैद होने की जरूरत रहेगी। अतः प्रयासों को कमजोर न करे, क्योंकि स्वास्थ्य भाव में शुभाशुभ ग्रहीय स्थिति रहेगी। जिससे आप लगातार परेशान होते रहेंगे। अतः अपने स्तर पर नियमित दिनचर्या को अवरूद्ध न करें, अन्यथा हानि की स्थिति से परेशान रहेंगे। अतः सकारात्मक मन से योगासानों को करें, और संतुलित आहारों की तरफ ध्यान दें, इस माह तामसिक आहारों के सेवन से बचने की जरूरत रहेगी। वैसे राशि स्वामी श्री मंगल इस माह के तीन सप्ताह तक आपको अच्छे परिणामों को देने की कोशिश में रहेंगे। किन्तु 22 फरवरी से आपको स्वास्थ्य में चोटादि का भय या फिर रोग एवं पीड़ा परेशान कर सकते हैं।
उपयोगी उपायः श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें।
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कीजिये और उसका screenshot हमे भेजिए ( WhatsApp : +91 – 9717338577 ) और पाईये निशुल्क संपूर्ण जन्म कुंडली हिंदी या English में।