मिथुन मासिक राशिफल फरवरी 2021
माह फरवरी 2021 की गृह स्थितियों अनुसार मासिक फल निम्न प्रकार है:
सूर्य इस मास 12 फरवरी से धर्म भावगत गोचर करेंगे। श्री मंगल 22 फरवरी से व्यय भावगत गोचर करेंगे। श्री बुध 04 फरवरी से वकी होकर अष्टम भावगत गोचर करेंगे। श्री वृहस्पति पूर्ववत अष्टम भाव गत गोचर करेंगे। श्री शुक्र 21 फरवरी से भाग्य भावगत गोचर करेंगे। तथा श्री शनि पूर्ववत अष्टम भाव में गोचर करेंगे। राहू का गोचर पूर्ववत व्यय भाव में एवं केतु का गोचर पूर्ववत रोग भाव में रहेगा।
कैरियर एवं व्यवसायः फरवरी 2021 में मिथुन राशि के जातक एवं जातिकाओं को कामों को साधनें और सामाजिक एवं राजनैतिक जीवन में रूतबे को बनायें रखनें में अच्छी प्रगति की स्थिति रहेगी। किन्तु इस माह पिछले अनुभवों से कुछ सीख लेने की जरूरत बनी हुई रहेगी। क्योंकि संबंधित भाव में पाप ग्रहीय स्थिति होने से परेशानियों की स्थिति रहेगी। वहीं योजनाओं के लक्ष्य को आसानी से पाने की दिशा में इस माह अधिक भाग-दौड़ करनी रहेगी। संबंधित पक्ष कुछ शर्तों के साथ खरीद एवं विक्री को मंजूरी देने को तैयार रहेगा। यानी पूंजी निवेश एवं विदेश के कामों में आप पहुंच स्थापित करने में सक्षम बने हुये रहेंगे। यानी 11 फरवरी तक कार्य एवं व्यापार को साधनें में यात्रा आदि में रहेंगे। किन्तु इसके पश्चात् 12 फरवरी से धर्म भावगत श्री सूर्य का गोचर कार्मिक मंशूबों को पूरा करने वाला रहेगा।
प्रेम एवं संबंधः इस फरवरी माह में आप अपने घर परिवार का नाम रोशन करने तथा संबंधित सुविधाओं को जुटाने में पूरी तत्परता से लगे हुये रहेगे। वहीं परिवार के सदस्यों के प्रति आपका रूख कुछ नर्म बना हुआ रहेगा। राशि बुध की गोचरीय स्थिति और उसका अष्टमभाव गत संबंध होने से आपकी परेशानी बढ़ी रहेगी। ऐसे में घर एवं परिवार के सदस्यों को संभालने और उन्हें आगे बढ़ाने की जिज्ञासा और प्रबल रहेगी। वहीं इस माह आपको कहीं यात्रा एवं प्रवास हेतु जाना पडे़गा। वहीं पे्रम संबंधों में कभी खुशी कभी गम की स्थिति रहेगी। क्योंकि पहले अष्टम भावगत रहेगा। वहीं 21 फरवरी से पुनः शुक्र शुभ स्थिति में रहेगे। परिणामतः पे्रम संबंधों में चाहत और उत्साह बने हुये रहेंगे। ऐसे में आप एक दूसरे की चाहत की वस्तुओं को खरीदने में लगे हुये रहेंगे।
वित्तीय स्थितिः फरवरी 2021 में मिथुन राशि के जातक एवं जातिकाओं को भौतिक सुख के साधनों को जुटाने और आमदनी को बढ़ाने के सिलसिले में किसी योजना को पाने के लिये पूरी तरह से मुस्तैद होने की जरूरत बनी हुई रहेगी। यानी कुछ कठिनाइयों के बाद ही सही किन्तु आपको अर्थ लाभ इस माह अवश्य रहेगा। परिणामतः आप खुश होते रहेंगे। यदि आप कोई कंपनी के स्वामी या फिर कर्ता धर्ता हैं, तो उत्पादन एवं विक्रय को बढ़ाने के लिये कोई प्रोत्साहन पैकेज की घोषण इस माह कर सकते है। वहीं 12 फरवरी से श्री सूर्य का गोचर आपके श्री एवं यश को अच्छा करने वाला रहेगा। किन्तु आपको संबंधित क्षेत्रों में लापरवाही से बचने की जरूरत बनी हुई रहेगी।
शिक्षा एवं ज्ञानः फरवरी 2021 में इस राशि के जातक एवं जातिकायें इस माह पढ़ने लिखने और प्रतियोगी क्षेत्रों में साक्षात्कार हेतू कहीं दूर-दराज के क्षेत्रों में रहेगे। किन्तु आपको संबंधित विषयों के प्रति पूरी तरह मुस्तैद होने की जरूरत बनी हुई रहेगी। अतः अपने प्रयासों को पूरी तत्परता के साथ करेंगे। तो अच्छा रहेगा। क्योंकि विद्या एवं ज्ञान को चमकाने वाले श्री गुरू एवं शुक्र जो कि आपको ज्ञान के स्वामी भी हैं, उनका गोचर इस माह तीन सप्ताह तक लगातार अष्टम भाव गत बना हुआ रहेगा। ऐसे में राजनैतिक एवं शैक्षिक परिणामों को लेकर आप कुछ परेशान रहेंगे। अतः अपने प्रयासों को पूरी मुस्तैदी से करेंगे तो अच्छा रहेगा। हालांकि 21 फरवरी से शुक्र का गोचर आपको कोई उच्च किस्म की एवं बड़ी सफलता को देने वाला रहेगा।
स्वास्थ्यः फरवरी 2021 मे मिथुन राशि वालों को इस माह शारीरिक चुस्ती एवं फुर्ती को कायम रखने के लिये और मुस्तैद होने की जरूरत बनी हुई रहेगी। क्योंकि आपके राशि स्वामी श्री बुध की गोचरीय स्थिति रोग एवं पीड़ओं को देने वाली रहेगी। यानी बुध फरवरी के पहले सप्ताह के दूसरे भाग से अस्त होकर अष्टम भावगत गोचर में रहेंगे। ऐसे में स्वास्थ्य में रोग प्रतिरोधक क्षमताओं की कमी बनी हुई रहेगी। अतः जरूरी उपचारों को लेने में कोताही न करें, तो अच्छा रहेगा। वहीं आप अपने सेहत के प्रति तो जागरूक रहें, किन्तु किसी दूसरे व्यक्ति के सेहत को लेकर किसी प्रकार की पोस्ट सामाजिक मंच पर न करें, और नहीं किसी की सेहत को लेकर लेकर छींटा कसी करें, अन्यथा शारीरिक एवं मानसिक पीड़ाओं से परेशान रहेंगे।
उपयोगी उपायः ऊॅ भ्रां भ्रीं भ्रौं सः राहुये नमः मंत्र का जाप करें। या करवायें।
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कीजिये और उसका screenshot हमे भेजिए ( WhatsApp : +91 – 9717338577 ) और पाईये निशुल्क संपूर्ण जन्म कुंडली हिंदी या English में।