Predefined Colors

    Holika Dahan 2023 : होलिका दहन की राख से करें ये उपाय, सभी परेशानियों का होगा अंत

    Holika Dahan 2023 : होलिका दहन की राख से करें ये उपाय, सभी परेशानियों का होगा अंत:

    सनातन धर्म में दिवाली के बाद होली का त्योहार सबसे बड़ा त्योहार है. फाल्गुन मास के पूर्णिमा को प्रदोष काल में होलिका दहन होता है और उसके अगले दिन यानि कि चैत्र कृष्ण प्रतिपदा को होली खेली जाती है. बता दें, इस साल होलिका दहन की तिथि पर भद्रा रहेगी. तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में होलिका दहन के शुभ मुहूर्त के बारे में बताएंगे, साथ की होलिका दहन की राख से कौन से उपाय करने से आपको सभी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है.

    होलिका दहन का शुभ मुहूर्त कब है? 
    दिनांक 07 मार्च को होलिका दहन का शुभ मुहूर्त शाम को 06:24 मिनट से लेकर रात 08:51 मिनट तक रहेगा. इस दिन होलिका दहन का कुल समय 02 घंटे 27 मिनट तक का है. इस दौरान सबसे पहले होलिका पूजा होगी और फिर होलिका में आग लगाई जाएगी.

    होलिका दहन की राख से करें ये उपाय 
    होलिका दहन की राख बेहद लाभकारी होते हैं, ऐसी मान्यता है कि इससे जुड़े उपाय करने से सभी परेशानियों का अंत हो जाता है.
    1- आर्थिक तंगी दूर करने के लिए राख से करें ये उपाय 
    अगर आपके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहती है, तो होलिका की राख को लाल रंग के कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखें या फिर जहां आप पैसे रखते हैं, वहां रख दें, इससे आर्थिक स्थिति में पहले से सुधार होगा.
    2-होलिका की राख की एक छोटी सी पोटली बनाएं और उसे अपने पर्स में रखें, इससे आपको कभी पैसों की कमी नहीं होगी.
    3- नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति के लिए करें ये उपाय 
    होलिका की  राख को ताबिज में बांधकर पहनने से नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है. इससे आपको बुरी नजर भी नहीं लगती है.
    4- सफलता पाने के लिए करें ये उपाय 
    ऐसी मान्यता है कि अगर आप कोई नए काम को शुरु करने से पहले या फिर किसी जरूरी काम पर जाते समय अपने माथे पर होलिका की राख ता टीका जरूर लगाएं, इससे आपको सभी काम में सफलता मिलेगी.
    5- घर की सुख-शांति के लिए करें ये उपाय 
    होलिका की राख को पोटली बनाकर अपने पास रखें, फिर किसी भी शुभ मुहूर्त में इस राख को घर के कोने-कोने में छिड़क दें, इससे घर की सुख-शांति बनी रहेगी.
    6- बुरी नजर से बचने के लिए करें ये उपाय 
    अगर आपको बार-बार बुरी नजर लगती रहती है, तो होलिका दहन की राख को किसी कपड़े में बांधकर उस व्यक्ति के सिर से सात पर घुमाकर उसे मिट्टी में दबा दें. इससे बुरी नजर आपको कभी नहीं लगेगी.

    7- परिवार से नकारात्मक शक्तियां दूर करने के उपाय
    अपने घर परिवार को बुरी शक्तियों से बचाने के लिए होलिका दहन के अगले दिन सुबह ये राख घर ले आएं। फिर इसमें नमक और राई मिलाकर घर में गुप्त स्थान पर रख लें। जब भी किसी को नजर लगे उसके सिर से सात बार ये राख उतार कर चौराहे पर फेंक दें।

    8- शनि दोष से बचने में भी होली की राख का उपाय
    शनि दोष से बचने में भी होली की राख का उपाय सबसे कारगर माना जाता है। इसके लिए आपको करना यह है कि होलिका की राख को जल में मिलाकर हर सोमवार शिवलिंग पर अर्पित करें। कम से कम 7 सोमवार तक ये उपाय करें। ऐसा करने से आपके ऊपर से शनि के अशुभ प्रभाव दूर होते हैं। ऐसा करने से आपको आरोग्‍य की प्राप्ति होती है। करियर और व्‍यापार में आ रही समस्‍याएं दूर होती हैं।

    9- बीमार से निजात पाने का उपाय
    यदि घर का कोई सदस्य लंबे समय से बीमार चल रहा है। इसके लिए होलिका दहन के दिन एक पान में 1 बतासा और 2 लौंग अर्पित करें। इसके बाद राख ठंडी होने पर रोगी के शरीर में लगा दें।

    10- राहु-केतु दोष का उपाय
    अगर कुंडली में राहु-केतु के कमजोर होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, तो होलिका दहन की भस्म को एक लोटे जल में डाल दें। फिर इसे शिवलिंग में अर्पित करें।

    आचार्य मुरारी पांडेय जी

    ।।। जय सियाराम।।।

     

    यह भी पढ़े: जानें ब्रज धाम में किस दिन मनाई जाएगी कौन सी होली

    यह भी पढ़े: आखिर क्यों मनाते हैं हम होली? जानिए इस पर्व की कथा और पौराणिक रहस्य

    यह भी पढ़े: बड़ी मुश्किलों से बचना चाहते हैं तो होली से पहले जरूर करें पूजा के 8 महाउपाय

    यह भी पढ़े: इस साल 7 या 8 मार्च, किस दिन खेली जाएगी होली? जानें होलिका दहन का सही मुहूर्त

    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषी आचार्य मुरारी पांडेय जी से संपर्क करे| हमआपको निश्चित समाधान का आश्वासन देते है|

    हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कीजिये और उसका screenshot हमे भेजिए ( WhatsApp : +91 – 9717338577 ) और पाईये निशुल्क संपूर्ण जन्म कुंडली हिंदी या English में।

    Trusted Since 2000

    Trusted Since 2005

    Millions of Happy Customers

    Millions of happy Customers

    Users from Worldwide

    Users from Worldwide

    Effective Solutions

    Effective Solutions

    Privacy Guaranteed

    Privacy Guaranteed

    Safe and Secure

    Safe and Secure