इस साल का पहला चंद्र ग्रहण 5 मई को लगने वाला है। ये दिन काफी खास है क्योंकि इस दिन वैशाख पूर्णिमा के साथ बुद्ध पूर्णिमा भी है। बता दें कि चंद्र ग्रहण 5 मई को रात 8 बजकर 45 मिनट से शुरू होगा, जो करीब 1 बजे हट जाएगा। साल का पहला चंद्र ग्रहण करीब 4 घंटे और 15 मिनट का होगा। यह ग्रहण उपच्छाया चंद्र ग्रहण होगा।
Chandra Grahan 2023: इस साल पूरे चार ग्रहण लगने वाले हैं जिसमें से 2 सूर्य ग्रहण और 2 चंद्र ग्रहण होंगे। बता दें कि साल का पहला चंद्र ग्रहण मई माह में लगने वाला है। इससे पहले 10 अप्रैल को साल का पहला सूर्य ग्रहण भी लगने वाला है। बता दें कि चंद्र ग्रहण हमेशा पूर्णिमा के दिन होता है। आइए जानते हैं साल के पहले चंद्र ग्रहण की तिथि, समय, सूतक काल के साथ किन-किन जगहों पर आएगा नजर।
शास्त्रों के अनुसार, ग्रहण लगने से 9 घंटे पहले से सूतक काल प्रारंभ हो जाता है। लेकिन साल का पहला चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा। इसलिए सूतक काल भी मान्य नहीं होगा।
बता दें कि जब चंद्रमा पर पृथ्वी की छाया नहीं पड़ती है, बल्कि उपछाया पड़ती है, तो इसे उपच्छाया चंद्र ग्रहण कहा जाता है। ऐसे ग्रहण में चांद की रोशनी में हल्का सा धुंधलापन आ जाता है और चंद्रमा का रंग मटमैला हो जाता है। अंग्रेजी में इसको (Penumbra) कहते हैं।
भारत में इस चंद्र ग्रहण को नहीं देखा जा सकेगा. साल का पहला पूर्ण चंद्रग्रहण दक्षिण-पश्चिमी यूरोप, एशिया, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, प्रशांत महासागर, हिंद महासागर में दिखाई देगा. चंद्र ग्रहण के 9 घंटे पहले सूतक काल शुरू हो जाता है जो चंद्र ग्रहण की समाप्ति पर खत्म होगा. ग्रहण जहां दिखाई देता है, वहां के लोगों पर प्रभाव डालता है.
साल के पहले चंद्र ग्रहण का सभी राशियों पर कुछ ना कुछ प्रभाव पड़ेगा. चलिए जानते हैं कौन सी राशियों के लिए चंद्र ग्रहण शुभ रहने वाला है.
मिथुन राशि
ये चंद्रग्रहण आपके लिए शुभ रहेगा.
इस दौरान आप नए बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं.
आपके अंदर आत्मविश्वास चरम पर होगा.
आप बिना डरे काम कर सकेंगे.
कर्क राशि
सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी.
सेहत का ध्यान रखें.
पारिवारिक सुख मिलेगा.
सिंह राशि
बिजनेस में मुनाफा होगा.
लेकिन खर्च भी बहुत होगा.
यात्रा के भी योग बने रहे हैं.
कन्या राशि
धनलाभ हो सकता है.
आपकी आत्मविश्वास बढ़ेगा.
निवेश का फायदा मिल सकता है
धनु राशि
गुड न्यूज मिल सकती है.
रिश्तों में सुधार आएगा.
सूतक काल के दौरान ग्रहण में इन बातों का खास ध्यान रखें-
1- चंद्र ग्रह का शांति पाठ करें और मंत्रों का जप करें.
2- सूतक काल में खाना न बनाएं, अगर बन चुका है तो तुलसी के पत्ते डालकर रख दें.
3- ग्रहण के समय होने वाली पूजा में मिट्टी के दीये इस्तेमाल करें.
4- ग्रहण खत्म होने के बाद घर और पूजा स्थल पर गंगाजल छिड़क कर उन्हें शुद्ध करें.
5- सूतक काल में काम या क्रोध जैसे नकारात्मक विचारों को मन में न आने दें.
6- गर्भवती महिलाओं को भी इस वक्त विशेष सावधानियां रखनी चाहिए और ग्रहण के वक्त बाहर जाने से बचना चाहिए.
आचार्य मुरारी पांडेय जी
।।। जय सियाराम।।।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषी आचार्य मुरारी पांडेय जी से संपर्क करे| हमआपको निश्चित समाधान का आश्वासन देते है|
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कीजिये और उसका screenshot हमे भेजिए ( WhatsApp : +91 – 9717338577 ) और पाईये निशुल्क संपूर्ण जन्म कुंडली हिंदी या English में।