Predefined Colors

ज्योतिष के अनुसार महिला की आंख का फड़कना किस तरह के संकेत देता है?

ज्योतिष में कुछ बातों का अलग संकेत होता है। ऐसा ही एक संकेत आंखों के फड़कने से भी मिलता है। आइए जानें कुछ ऐसी ज्योतिषीय घटनाओं के बारे में। आपने अक्सर घर के बड़ों को ये कहते हुए सुना होगा कि आंख का फड़कना कुछ शुभ या अशुभ संकेत देता है। कई बार कहीं बाहर जाते समय आंख फड़कती है तो आपकी यात्रा में कोई बाधा भी आ सकती है। कुछ लोग यह भी कहते हैं कि लड़कियों की यदि बाईं आंख फड़कती है तो उनके जीवन में कुछ नए संकेत मिलने वाले हैं और लड़कों की दाईं आंख का फड़कना अच्छा माना जाता है।

आंख का फड़कना करता है आने वाले समय की भविष्यवाणी – blink of an eye predicts the future

आंख का फड़कना आप के लिए भविष्य में होने वाली कुछ घटनाओं का संकेत देता है, जो भविष्य की भविष्यवाणी कर सकते हैं या ज्योतिष में बदलाव का संकेत दे सकते हैं। हमारे आचार्य मुरारी पांडेय जी बताते हैं कि ज्योतिष के भारतीय स्कूल की बात करें तो उसमें में एक वैज्ञानिक शैली शामिल है जिसे ‘निमित शास्त्र’ या शगुन का अध्ययन कहा जाता है। ऋषियों और ज्योतिष विशेषज्ञों के अनुसार आंख फड़कने जैसे संकेत किसी घटना के कारणों का विश्लेषण और व्याख्या करने का एक तरीका है। इस तरह के संकेतों से पता चलता है कि भविष्य में कुछ घटित होने वाला है।

समय के अनुसार आंखों का फड़कना

पलक फड़कने का अर्थ भी समय से निर्धारित होता है। यदि दायीं आंख सुबह 6:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच फड़कती है तो व्यक्ति को कोई निमंत्रण मिल सकता है। यदि शाम 5:00 बजे से 6:00 बजे के बीच पलक फड़कती है तो व्यक्ति पर कोई विपत्ति आ सकती है।

महिला की दाईं आंख फड़कना

महिला की दाईं आंख फड़कना

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक महिलाओं की दांयी यानि सीधी आंख का फड़कना शुभ नहीं माना गया है. वहीं यदि किसी पुरुष की सीधी आंख फड़कती है तो इसे शुभ माना जाता है. मान्यता है किसी पुरुष की यदि सीधी आंख फड़कती है तो ये किसी कार्य में सफलता या धन लाभ का संकेत हो सकता है. यदि किसी स्त्री की सीधी आंख फड़कती है तो इसके ये फल माने गए हैं-

धन की हानि हो सकती है
किसी परेशानी के आने का भी संकेत हो सकता है
स्वास्थ्य खराब हो सकता है
किसी से संबंध खराब हो सकते हैं
अपयश की प्राप्ति हो सकती है
किसी बड़ी परेशानी आने का संकेत हो सकता है.
लड़कियों के लिए कौन सी आंख फड़कना अच्छा होता है?

महिला की सीधी बायीं फड़कना

महिला की सीधी बायीं फड़कना

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार महिलाओं की यदि बायीं आंख फड़कती है तो इसे शुभ संकेत माना गया है. इसका अर्थ ये होता है कि आने वाले समय में कुछ अच्छा घटित होने जा रहा है. पुरुषों की बायीं आंख का फड़कना शुभ नहीं माना गया है. ये अशुभ घटना के घटित होने का भी संकेत हो सकता है. लेकिन महिलाओं के संबंध में ऐसा नहीं है. इसलिए महिलाओं की जब बायीं आंख फड़कती है तो इसके ये संकेत हो सकते हैं-

घर में लक्ष्मी के आने का संकेत हो सकता है.
घर में तरक्की हो सकती है
तरक्की या प्रमोशन का संकेत भी हो सकता है.
किसी अधूरे कार्य के पूर्ण होने का भी संकेत हो सकता है.

दोनों आंखों का फड़कना

दोनों आंखों का फड़कना

यदि किसी महिला की दोनों आंखें एक साथ फड़क रही हैं, तो इसका अर्थ है कि आपकी अपने किसी पुराने मित्र या संबंधी से मुलाकात होने वाली है। दोनों आंखों का एक साथ फड़कना महिला और पुरुष दोनों के लिए ही एक जैसे संकेत देता है।

आचार्य मुरारी पांडेय जी

।।। जय सियाराम।।।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषी आचार्य मुरारी पांडेय जी से संपर्क करे| हमआपको निश्चित समाधान का आश्वासन देते है |

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कीजिये और उसका screenshot हमे भेजिए ( WhatsApp : +91 – 9717338577 ) और पाईये निशुल्क संपूर्ण जन्म कुंडली हिंदी या English में।

Trusted Since 2000

Trusted Since 2005

Millions of Happy Customers

Millions of happy Customers

Users from Worldwide

Users from Worldwide

Effective Solutions

Effective Solutions

Privacy Guaranteed

Privacy Guaranteed

Safe and Secure

Safe and Secure