Predefined Colors

    बेहद चमत्कारी है काला धागा, आइये जानते हैं की इसको धारण करने से क्या फायदे होते हैं।

    हिन्दू धर्म के अंदर काले धागे को बहुत ही शुभ माना गया है और पुरानी मान्यताओं के अनुसार लोग अक्सर बुरी नजरों और दोषों से बचने के लिए काले धागे को धारण करते हैं। ज्योतिष शास्त्र में भी काले धागे को धारण करने से जुड़े हुए बहुत से फायदे बताये गए हैं। आप इस धागे को हाथ, पैर, कमर, कलाई और गर्दन में पहन सकते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अलावा लाल किताब में भी काले धागे को पहनने से सम्बंधित बहुत सी चीज़ों को बताया गया है। लेकिन कुछ विशेष राशि के लोगों को काले धागे को नहीं पहनना चाहिए, आइये जानते हैं काले धागे को पहने के बाद होने वाले फायदों के बारे में।

    असहनीय दर्दों से मिलता है छुटकारा

    यदि कोई गर्भवती महिला काले धागे को अपने पैरों में धारण करती है तो उसे गर्भवस्था के दौरान होने वाले दर्द से छुटकारा मिल सकता है। काले धागे को बांधते वक़्त यह ध्यान रखना जरुरी है कि धागे में 7 गांठ पहले से बंधी हुई हों।

    करियर ग्रोथ में होता है मददगार

    यदि कोई युवा अपनी नौकरी को लेकर परेशान रहता है तो उसे अपने दाहिने हाँथ की बाजू में काले धागे को बांधना चाहिए, ऐसा करने से कार्यस्थल पर कोई भी आपको नुकसान नहीं पहुंचा सकता है।

    नए जीवन में लाता है खुशियों की बहार

    यदि कोई नई दुल्हन दाएं पैर के अंगूठे में काले धागे को बांधती है तो उसके घर में खुशियों की बहार आती है।

    असाध्य रोगों से मिलता है छुटकारा

    यदि कोई मरीज लम्बे समय से बीमार है तो उसके कमर में काले धागे को बांधने से उसकी तबियत में सुधार होता है और शरीर में मौजूद सभी नकारत्मक ऊर्जाएं नष्ट हो जाती हैं।

    बुरी नजर को लगने से रोकता है

    अगर आपको लगता है कि आपको जल्दी ही किसी की भी नजर लग जाती है तो उससे बचने के लिए आपको अपने कलाई में काले धागे को बांधना चाहिए।

    घर को नकारात्मक शक्तियों से बचाता है

    यदि आपको अपने घर के अंदर किसी नकारात्मक शक्ति का प्रभाव लग रहा है तो आपको अपने गले में काले धागे का धारण करना चाहिए। काले धागे को धारण करते ही आपके शरीर और घर में मौजूद सभी प्रकार की नकारात्मक शक्तियां अपने आप ही समाप्त होने लगती हैं। गले में काले धागे को धारण करते वक़्त उसमें लोहे का एक छोटा सा चाकू बांध लें।

    आपसी संबंधों को सुधारने में होता है मददगार

    यदि जीवन साथी के साथ रिश्तों में दरार या फिर मतभेद है तो आपको अपने बाएं हाथ की अनामिका ऊँगली में काले धागे को पहनना चाहिए, ऐसा करते ही जीवन साथी के साथ संबंधों में मधुरता आएगी।

    काले धागे को धारण करते वक़्त इन चीज़ों का ध्यान रखें

    काले धागे को धारण करने से पहले उसको मंत्रो के साथ अभिमंत्रित करना जरुरी होता है, काले धागे को धारण करने का सबसे सही दिन मंगलवार और शनिवार है। काले धागे को धारण करने से पहले आप किसी ज्योतिषी से सलाह भी ले सकते हैं इसके साथ ही रूद्र गायत्री मन्त्र का जाप करने के बाद ही काले धागे को धारण करें।

    मंत्र: ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्॥

    इन दो राशियों के लोगों को काले धागे से बचना चाहिए

    मेष और वृश्चिक राशि के जातकों को काले धागे को धारण करने से बचना चाहिए अगर इन राशि के लोग काले धागे को धारण करते हैं तो उन्हें धन, मान – सम्मान और स्वास्थ्य से सम्बंधित समस्याओं से सामना करना पड़ सकता है। इसके पीछे की मुख्य वजह यह है कि इन दोनों ही राशियों का स्वामी ग्रह मंगल है और ऐसा माना जाता है की मंगल को काले रंग से नफरत है।

    आचार्य मुरारी पांडेय जी

    ।।। जय सियाराम।।।

     

    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषी आचार्य मुरारी पांडेय जी से संपर्क करे| हमआपको निश्चित समाधान का आश्वासन देते है|

    हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कीजिये और उसका screenshot हमे भेजिए ( WhatsApp : +91 – 9717338577 ) और पाईये निशुल्क संपूर्ण जन्म कुंडली हिंदी या English में।

    Trusted Since 2000

    Trusted Since 2005

    Millions of Happy Customers

    Millions of happy Customers

    Users from Worldwide

    Users from Worldwide

    Effective Solutions

    Effective Solutions

    Privacy Guaranteed

    Privacy Guaranteed

    Safe and Secure

    Safe and Secure